बिहार डेस्क : बिहार के नालंदा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास दो हाईवा की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों हाइवा सड़क किनारे करीब 20 फिट गहरी खाई में गिर गए। खाई में गिरने के बाद एक हाइवा में आग लग गई, जिसमें उसके ड्राइवर की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरे हाईवा का ड्राइवर हादसे में घायल हुआ है। शुक्रवार की सुबह ये हादसा एक कार को बचाने के दौरान हुआ है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गिट्टी लोडकर एक हाइवा चंडी से दनियावां की ओर जा रही थी, वहीं दूसरा खाली हाइवा दनियावां से चंडी की ओर आ रहा था। तभी नगरनौसा थाना क्षेत्र के उस्मानपुर मोड़ के पास एक कार को बचाने के दौरान दोनों हाइवा में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों हाइवा सड़क के किनारे 20 फिट गहरी खाई में जा गिरे। खाई में गिरने के बाद खाली हाइवा में आग लग गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
मृत ड्राइवर की नहीं हो सकी है पहचान
हादसे के बाद तत्काल नगरनौसा थाना को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पुलिस व अग्निशमन दल ने पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन जब तक आग को बुझाया जाता, खाली हाइवा के ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी। ड्राइवर के पूरी तरह जल जाने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि वह सरे थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी बताया जा रहा है। वहीं दूसरे हाईवे का चालक इस हादसे में घायल हुआ है, जिसकी पहचान पटना जिला के बढ़नपुरा गांव निवासी शिव कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। जब तक हाईक आग को बुझाया जाता, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। वाहन के नंबर के आधार पर वाहन चालक के पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Author: Shahid Alam
Editor