चतरा डेस्क (मामून रशीद) : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच सर्द हवा से निजात पाने के लिए कंबल का वितरण किया गया।
डीसी ने किया स्टॉल का निरीक्षण
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का डीसी अबू इमरान ने निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने कल्याण मंच से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही असहाय, गरीबों और बुजुर्गों के बीच कंबल भी बांटे गये और कार्यक्रम में आये आम लोगों को पौधा देकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित भी किया। जेएसएलपीएस की सखी दीदियों के बीच चेक और लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
ग्रामीणों को शत्-प्रतिशत लाभ दिलाना सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए डीसी इमरान ने कहा कि राज्य सरकार के चार वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। अपने-अपने पंचायत में कार्यक्रम में भाग लेकर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वैसे लाभुकों को लाभ पहुंचाना है जो मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor