गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद के मनमानी रवैए को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने छत्तरपुर स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। धरना का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा व संचालन छत्तरपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता के माध्यम से सात सूत्री मांग पत्र जीएम को सौंपा गया। इसके पहले मंदेया से विरोध मार्च निकाला गया, जो मुख्य बाजार होते हुए जपला मोड़, सरईडीह चौक होकर विद्युत कार्यालय पहुंच धरना में तब्दील हो गया। मौके पर वक्ताओं ने विद्युत विभाग में व्याप्त अनियमितता और पदाधिकारियों की मनमानी से तत्काल निदान की मांग की। उनकी मांगों में कनीय अभियंता धनंजय प्रसाद को बर्खास्त करने, विद्युतकर्मी अनिल सिंह पर मुकदमा करने, सभी विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाने, गलत ढंग से उपभोक्ताओं पर लगाए गए जुर्माना माफ करने, एक ही घर में अवैध ढंग से दिए गए दो कनेक्शन बंद करने, जले ट्रांसफार्मर बदलने में अवैध वसूली बंद करने व अधीक्षण अभियंता को स्थानांतरित करने की मांग शामिल है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजू भुइयां, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रूणा देवी, महासचिव राजेंद्र यादव, महिला प्रकोष्ठ महासचिव उर्मिला देवी, एससी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष धनंजय पासवान, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रूबी ऋषि, नौडीहा प्रखंड महिला अध्यक्ष मालती देवी, हंसराज यादव, पुष्पा सिंह, युवा प्रदेश सचिव पूनम बौद्ध, नगर अध्यक्ष फैयाज खान, एससी प्रकोष्ठ जिला महासचिव महेंद्र भुइयां, विशुनपुर मुखिया जितेंद्र भारती, रविंद्र यादव, चंदन सिंह, शत्रुघ्न साव, कन्हाई साव, ललित भुइयां, पड़वा अध्यक्ष जितेंद्र भुइयां, शिवनाथ भुइयां, एससी प्रकोष्ठ जिला सचिव हीरामन राम, मुखिया सुदामा पासवान, बबन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सूर्यदेव यादव, चैनपुर अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, नावा प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, भगवान विश्वकर्मा अभय यादव व फुलवा देवी शामिल हैं। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor