नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत गुरहाकला पंचायत में राज्य सरकार द्वारा लगातार तीसरे वर्ष संचालित महत्व कांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार के तहत शिविर पंचायत के बुलबुलिया ग्राम स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। इसमें अबुआ आवास निर्माण के रिकॉर्ड 1200 आवेदन पड़े। लेकिन इनमें अतिआवश्यक 150 आवेदन को तत्काल पंजीकृत किया गया। शिविर में दस स्कूली बच्चों को साइकिल क्रय करने के लिए 4500-4500 रुपये का चेक सांकेतिक रूप से दिया गया। गुरुजी क्रेडिट कार्ड की 15 लाभुकों को स्वीकृति मिली। जबकि शिविर में लगे 15 स्टॉल पर प्राप्त सौ से अधिक प्राप्त विभिन्न आवेदन को विचार के लिए स्वीकार कर लिया गया है। नोडल ऑफिसर सह बीपीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मनरेगा से संबंधित जॉब कार्ड और योजनाएं के बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। इस शिविर का दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक प्रमुख रंभा देवी, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद, जिप सदस्य विजय रविदास, उप प्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह सदस्य एनामूल हक गुड्डू आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर कई जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया। मौके पर मुखिया कामाख्या राम, राधाकृष्ण साव, उप मुखिया सुनील राम, सभी वार्ड सदस्य तथा सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया।
Author: Shahid Alam
Editor