Home » झारखंड » पलामू » पलामू : पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

पलामू : पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरपुर-मेदिनीनगर हाइवे पर चौखड़ा मोड़ के समीप पिकअप वैन के चपेट में आकर बाइक सवार की मौत ह गई है। मृतक की पहचान सड़मा गांव के भैंसाखाड़ टोला निवासी महेंद्र उरांव का 21 वर्षीय पुत्र मोहन उरांव के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार रात्रि 8:45 बजे की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

कैसे हुए हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार मोहन उरांव सिलदाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई और बाइक चालक मोहन अचानक बीच सड़क पर गिर गया। इसी दौरान मेदिनीनगर की ओर से आ रही पिकअप वैन ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद छत्तरपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने शव की पहचान की और घटना की जानकारी परिजनों को दी। वहीं दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन लेकर भाग गया। थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि छत्तरपुर पुलिस ने हरिहरगंज पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कर पिकअप वैन को पकड़ कर जब्त कर लिया है। पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!