Home » झारखंड » सिमडेगा » नहीं थम रहा जंगली हाथियों का उत्पात, दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला

नहीं थम रहा जंगली हाथियों का उत्पात, दो महिलाओं को कुचल कर मार डाला

सिमडेगा डेस्क : झारखण्ड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार हाथियों ने दो महिलाओं को कुचल कर जान ले ली है। घटना राज्य के सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत स्थित एक एकोदा गांव की है। महिलाएं बाजार से अलग-अलग रास्ते से घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान हाथियों के झुंड से उनका सामना हुआ और हाथियों ने अलग-अलग जगहों पर दोनों महिलाओं को कुचलकर मार डाला। मृतक महिलाओं की पहचान कुसुम टोली निवासी कमलावती देवी (47 वर्ष) तथा बिढ़उली निवासी मरियम मुंडाइन (55 वर्ष) के रूप में हुई है।

अलग-अलग जगहों पर दोनों को हाथियों ने कुचला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कमलावती देवी व मरियम मुंडाइन हाटिंगहोडे बाजार से अलग-अलग रास्ते से अपने घर लौट रही थी। इसी बीच हाथियों से उनका सामना हो गया। हाथियों ने दोनों महिलाओं को करीब 100 मीटर की दूरी पर मार डाला है। हाथियों ने कमलावती देवी को हाटिंगहोडे-एकोदा रोड पर स्थित कुसुम टोली के पास तथा मरियम मुंडाइन को एकोदा जंगल में कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों को मिली तत्काल सहायता राशि

घटना की सूचना पाकर वन विभाग के रेंजर अभय कुमार, वनपाल विवेक कुमार तथा वनरक्षी लखविंद्र ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वही क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य वीरजो कंडलाना ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वन विभाग की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है। वनपाल ने बताया कि परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा विधि-सम्मत कार्रवाई के बाद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हाथियों का झुंड कोयल नदी पार कर रनिया प्रखंड की ओर चला गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!