Home » झारखंड » चतरा » राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा

राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने की समीक्षा

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त अबू इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, परिपत्र, नीलाम पत्र, मुकदमा एवं अवैध खनन की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास ने बताया कि परियोजना पदाधिकारी, अशोक परियोजना, आम्रपाली परियोजना, मगध परियोजना एवं पूर्णाडीह परियोजना को सीसीएल द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया है, जिसमें बताया गया है कि सड़क मार्ग से कोयला परिवहन एंव रेल मार्ग से परिवहन को लेकर100% ई-परिवहन चालान का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा परियोजनाओं में सीसीटीवी लगाने और समय-समय पर निरीक्षण और अवैध खनन को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह नवंबर-2023 में अवैध बालू के विरुद्ध तीन प्राथमिकी एवं अवैध पत्थर परिवहन के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है तथा बीस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स को औचक छापेमारी कर अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया।

राजस्व संग्रहण की समीक्षा

बैठक में उपायुक्त ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अब तक लक्ष्य के विरुद्ध राजस्व वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया गया।

अंचल के कार्यों की समीक्षा

उपायुक्त ने बैठक में जिले के सभी अंचलों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने म्यूटेशन, उत्तराधिकार म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिपोर्ट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, नीलाम पत्र, मुकदमा, लगान वसूली, संदिग्ध जमाबंदी समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान मोड में लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया।

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद 

बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी बैठक में उपस्थित रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!