Home » झारखंड » राँची » माओवादी ने की पूर्व उपप्रमुख की गोली मारकर हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप

माओवादी ने की पूर्व उपप्रमुख की गोली मारकर हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप

पश्चिमी सिंहभूम डेस्क : जिले में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी धमक दिखाई है। जिले के गुदड़ी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित रायगढ़ा में नक्सलियों ने पूर्व उपप्रमुख की गोली मारकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने पूर्व प्रमुख पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए हत्या की इस घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार दोपहर की है।

पर्चा छोड़कर नक्सलियों ने ली घटना की जिम्मेवारी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुदड़ी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख कमल पूर्ति नक्सलियों के भी पहले से ही अपने गांव को छोड़कर सोनुवा में किराये के मकान में रह रहा था। सोमवार को ही वह घर आया था। सोमवार के दिन में 11:00 बजे के किसी काम से घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान भाकपा माओवादी के दस्ते ने उनकी भेंट हो गई। नक्सलियों ने उन पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उन्हें गोली मार दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें मुखबिर होने के कारण हत्या की करने की बात लिखी गई है। पूर्व उपप्रमुख की हत्या की पुष्टि जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने की है।

इलाका नक्सल प्रभावित होने के कारण सोमवार को नहीं पहुंची पुलिस 

चूंकि पूरा इलाका घोर नक्सल प्रभावित है। ऐसे में बिना तैयारी के उस इलाके में जाना सुरक्षाबलों के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में सोमवार को शाम हो जाने के कारण पुलिस शव को उठाने व मामले की छानबीन के लिए नहीं जा सकी थी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह में घटनास्थल पहुंच कर छानबीन की है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के बाद आगे की कारवाई करेगी।

दो बार पहले भी हो चुका है हमला 

पूर्व उपप्रमुख कमल पूर्ति पूर्व में पीएलएफआई के साथ सांठगांठ के आरोप में जेल भी जा चुका था। वह नक्सलियों की हिट लिस्ट में पहले से ही था। उसपर पूर्व में भी दो बार जानलेवा हमला हो चुका था। लेकिन उन हमलों में उसकी जान बच गई थी। लेकिन नक्सली इस बार अपने मंसूबे में कामयाब हो गए और कमल पूर्ति की हत्या कर दी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!