Home » झारखंड » चतरा » घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया ऊद्भेदन, जेसीबी जलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने किया ऊद्भेदन, जेसीबी जलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : सदर थाना पुलिस ने उपाधीक्षक वसीम रजा के नेतृत्व में जेसीबी में आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में करवाई करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी आज सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से सिमरिया एसडीपीओ एके प्रियदर्शी ने दी।

शनिवार को जलाई गयी थी जेसीबी

एसडीपीओ एके प्रियदर्शी ने बताया कि गत् शनिवार को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम आरा देवरिया में वन विभाग के ट्रेंच खोद रही जेसीबी को आग लगा कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस संदर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा अज्ञात अपराधियों द्वारा उसके जेसीबी में आग लगा देने की घटना के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया था, जिसके आधार पर सदर थाना कांड संख्या 408/23, दिनांक- 09/12/2023, धारा-387/427/435/34 भादवि दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा घटना के उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को तकनीकी आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या हुआ बरामद

पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए सदर थाना के हासोट निवासी निवासी सुरेश गंझू के पुत्र मेघन भोक्त (23 वर्ष) तथा सदर थाना क्षेत्र के देवरिया आरा निवासी सोधन गंझू के पुत्र रामसेवक गंझू (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने उनके पास से रेडमी कंपनी का एक स्मार्टफोन भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनो को जेल भेज दिया है। छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक वसीम रजा के साथ पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश सेठ, सहायक अवर निरीक्षक गौकरण कुमार, तकनीकी शाखा के जवान एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!