गिरीडीह डेस्क : साइबर अपराध के लिए बदनाम जामताड़ा के बाद अब झारखंड का एक और जिला साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद प्रदेश के गिरिडीह जिले से साइबर अपराध की खबरें सामने आती रही हैं।पुलिस साइबर अपराधियों पर लगातार नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। ताजा कार्यवाही में पुलिस ने अहिल्यापुर व गांडेय थाना क्षेत्र में छापामारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दर्जनों मोबाइल, सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।
गिरीडीह से होगा साइबर अपराधियों का सफाया : एसपी
पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरिडीह जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना के आलोक में पुलिस टीम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, जिसके बाद छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिले से साइबर अपराध का सफाया किया जाएगा। उन्होंने साइबर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि साइबर क्राइम करने वाले अपराधी या तो साइबर क्राइम करना छोड़ दे और नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें। गौरतलब हो कि गिरीडीह पुलिस साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए लगातार कारवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले कुछ ही दिनों में दर्जनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस साइबर अपराधियों के पास से सैंकड़ों मोबाईल व लाखों रुपये नकद भी बरामद किया है।
कौन-कौन से गिरफ्तार, क्या-क्या हुआ बरामद
पुलिस ने जिले के अहिल्यापुर व गांडेय थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की थी। पुलिस की छापेमारी में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जमजोरी निवासी सरफुद्दीन, जामताड़ा जिले के लटाई निवासी विकास मंडल, नारायणपुर निवासी विकास मंडल अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के देवपुर निवासी मुकेश वर्मा तथा सुनील रवानी, गांडेय थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी इरफान अंसारी, मो दानिश, मो अहमद अंसारी, अबुल हसन, मो तनवीर, सैय्यद अंसारी, देवघर जिले के मरगोमुंडा निवासी मो शोएब अख्तर तथा गांडेय थाना क्षेत्र के आसनबोनी निवासी मनोज मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 28 मोबाइल फ़ोन, 43 सिम कार्ड, 07 एटीएम कार्ड, 01 पास बुक, 01 कार, 02 बाइक तथा ₹1,35,000 नकद बरामद किया है।
छापेमारी दल में कौन-कौन थे शामिल
पुलिस की छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के साथ साथ, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सरोज कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक संजय मुखयार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र नाथ महतो व अन्य जवान शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor