राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : शहर के मेन बाजार स्थित श्री दुर्गा मंदिर के पुजारी 90 वर्षीय पंडित श्यामसुंदर वैद्य का शनिवार को निधन हो गया। यह समाचार सुनते ही बड़ी संख्या में शहरवासी व जानने वाले पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर उमड़ पड़े । वे करीब 60 वर्षों से दुर्गा मंदिर में क्षेत्र की सुख शांति समृद्धि के लिए अनुष्ठान करते आ रहे थे। उनका दाह संस्कार रविवार की सुबह 8 बजे किया जाएगा। उनके निधन पर पूर्व विधायक आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने शोक जताते हुए सभी शहरवासियों तथा उनके चाहने वालों से दिवंगत पुजारी की अंतिम यात्रा में शामिल होने की अपील की है । इनके अलावा दुःख जताने वालों में नवयुवक सांस्कृतिक समिति के ओमप्रकाश अकेला, अरुण स्वर्णकार, भोला गुप्ता, संजय गुप्ता, रॉबर्ट गुप्ता, निरंजन प्रसाद, सुनील शौंडिक, दिलीप स्वर्णकार, चंदन जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्लू बलराम, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, रामप्यारे उर्फ़ मुन्ना विश्वकर्मा, अशोक सिंह,एनसीपी जिला अध्यक्ष संदीप पासवान, वैश्य जागृति मंच अध्यक्ष गंगा जायसवाल,संजीत स्वर्णकार, मृत्युंजय विश्वकर्मा, सत्यनारायण शौंडिक, दारा सिंह, रंजीत मेहता, श्याम सुंदर प्रसाद, अरविंद प्रसाद, राजू सिंह, संतोष प्रसाद सहित हजारों लोग शामिल हैं।
Author: Shahid Alam
Editor