Home » राज्य » महाराष्ट्र » बड़ा हादसा : विस्फोटक बनानेवाली कंपनी में विस्फोट, छ: महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत

बड़ा हादसा : विस्फोटक बनानेवाली कंपनी में विस्फोट, छ: महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत

आजाद दर्पण डेस्क : महाराष्ट्र के नागपुर से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। नागपुर के बाजारगांव में से स्थित विस्फोटकों का निर्माण करनेवाली सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में विस्फोट हुआ है, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है तथा तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी रक्षा बलों के लिए ड्रोन व विस्फोटक का निर्माण करती है। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

विस्फोटकों की पैकिंग के दौरान हुआ है विस्फोट

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में विस्फोटकों की पैकिंग के दौरान रविवार की सुबह 9:00 बजे करीब अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए। विस्फोट में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जिसमें छह महिलाएं शामिल हैं। जिले के आईजी, डिप्टी कलेक्टर व एसपी ने दल-बल के साथ मौके पहुंच कर राहत व बचाव कार्य चलाया है।

मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान 

इधर घटना के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घटना को लेकर दुख जताया है तथा एक्स पर ट्विट कर मृतकों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है। उपमुख्यमंत्री ने विस्फोट में मरने वालों के परिवार प्रत्येक परिवारों को ₹5,00,000 देने का ऐलान किया है।

सामने आया कंपनी के महाप्रबंधक का बयान

हादसे के संबंध में सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के महाप्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कोयला खदानों में प्रयोग किए जाने वाले जरूरी विस्फोटकों में विस्फोट हुआ है। विस्फोट के बाद इमारत से कर्मचारियों को निकाल लिया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग अंदर है, जिनके निर्देशन में कंपनी राहत और बचाव कार्य चला रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!