पूर्वी सिंहभूम डेस्क : जिला मुख्यालय जमशेदपुर के मानगो हिल व्यू कॉलोनी स्थित सिद्धो-कान्हो स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली दसवीं की छात्रा पूजा सोरेन की तबियत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई । घटना शनिवार देर शाम की है। वहीं रविवार को पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
क्या बताया पिता ने
घटना के संबंध में मृत छात्रा पूजा के पिता टाटा मोटर्स में ठेका कर्मी के रूप में काम करने वाले श्यामचंद्र सोरेन ने बताया कि उनका बेटा व बेटी दोनों स्कूल में पढ़ते हैं। दोनों भाई बहन स्कूल के छात्रावास में ही रहते हैं। शनिवार को दिन में वह दोनों से मिलकर लौटे थे। वहीं देर शाम स्कूल से फ़ोन आया कि पूजा की तबियत खराब है। जब हम अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि पूजा की मौत हो गई है।
क्या कहना है स्कूल प्रबंधन का
घटना के संबंध में इस स्कूल प्रबंधन ने बताया कि दोपहर को पूजा ने परीक्षा दी थी। वह परीक्षा देकर छात्रावास चली गई थी। देर शाम उसने ठंड लगने की शिकायत की थी। उसकी तबियत बिगड़ती देख वार्डन लिली बास्के ने अन्य कर्मियों के साथ उसे इलाज के लिए एमजीएम पहुंचाया था, जहां से डॉक्टरों ने उसे टीएमएच ले जाने की सलाह दी थी। टीएमएच में ही इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई। इधर बेटी की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
Author: Shahid Alam
Editor