गढ़वा डेस्क : जिले से पुलिस की प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगूरा के जंगल में हुई है। घटना रविवार देर रात करीब 11:00 बजे की है। मुठभेड़ में जिले के रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गोली लगी है। उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित मेडिका रेफर किया गया है। हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। गोली उनके बांह में लगी है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस को सूचना मिली थी कि रंका इलाके में जेजेएमपी के नक्सली जमे हुए हैं। सूचना के मद्देनज़र पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चल रही थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में थाना प्रभारी के बांह में गोली लग गई। साथी जवानों ने उन्हें मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाल कर गढ़वा स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका रेफर किया गया है। मुठभेड़ में जेजेएमपी के नक्सलियों को भी गोली लगने की बात सामने आई है।
इलाके को सील कर पुलिस चला रही है सर्च ऑपरेशन
जेजेएमपी नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद गढ़वा पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। गढ़वा पुलिस जिले के साथ-साथ पलामू जिले के सीमावर्ती इलाकों को भी सील कर नक्सलियों के खिलाफ़ सर्च ऑपरेशन चला रही है । उल्लेखनीय है कि काफी लंबे समय के बाद गढ़वा जिले में नक्सल मुठभेड़ की घटना हुई है। घटना की पुष्टि पलामू के ज़ोनल आइजी राजकुमार लकड़ा ने भी की है। उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ में घायल थाना प्रभारी को बेहतर इलाज के मेडिका रेफर किया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor