पलामू डेस्क : लातेहार जिले के बेतला नेशनल पार्क स्थित केचकी पिकनिक स्पॉट के पास बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद के बाद एक संवेदक ने दूसरे संवेदक पर गोली चला दी। संवेदक द्वारा की गई चार राउंड फायरिंग में दूसरा संवेदक बाल-बाल बच गया। केचकी पिकनिक स्पॉट पर पलामू के भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता के बेटे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसी दौरान हुए विवाद के बाद घटना घटी है। पुलिस घटनास्थल पर से कुछ लोगों को हिरासत में लाकर पूछताछ कर रही है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किचकी पिकनिक स्पॉट पर रविवार शाम में बर्थडे पार्टी मनाई जा रही थी। इसी दौरान भवन निर्माण विभाग के संवेदक रणधीर पाठक तथा संवेदक रमेश चौधरी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि रणधीर पाठक ने पिस्तौल निकाल कर रमेश चौधरी पर गोली चला दी। हालांकि घटना में रमेश चौधरी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद स्थिति अनियंत्रित होते देख किसी ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने मौके पर से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के अनुसार इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि गोली जिस हथियार से चलाई गई थी, वह लाईसेंसी थी या नहीं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor