बिहार डेस्क : राज्य के मधेपुरा जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना रविवार देर रात की है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों में घर के मुखिया सूर्य नारायण साह (50 वर्ष), उनकी पत्नी अनीता देवी (46 वर्ष) तथा उनका बेटा प्रद्युम्न साह (25 वर्ष) शामिल है। अपराधियों ने तीनों को घर में घुसकर गोली मारी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूर्यनारायण साह अपने बेटे प्रद्युम्न साह के साथ घर के बरामदे में बैठे अलाव ताप रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने घर में घुसकर दोनों को वहीं पर गोली मार दी। गोली उनके सिर में लगी और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूर्यनारायण साह की पत्नी अनीता देवी को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने पर कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे, जिले के एसपी राजेश कुमार व एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बेटों ने की है एक से ज़्यादा शादियां
सूर्यनारायण साह के दो बेटे है। बड़े बेटे ने सुशील कुमार उर्फ रमन ने दो शादी की है। हालांकि पहली पत्नी ने उसे छोड़ कर दूसरी शादी कर ली है। वहीं छोटे बेटे यानी की मृतक प्रद्युम्न साह ने तीन शादियां की हैं। उसके घर में अक्सर पारिवारिक कलह होता था। पारिवारिक कलह के कारण उसकी दो पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थी। पांच माह पूर्व ही उसने तीसरी शादी की थी। एक सप्ताह पहले उसने तीसरी पत्नी को भी मायके पहुंचा दिया था।
जमीन विवाद भी हो सकता है हत्या का कारण
ट्रिपल मर्डर का एक कारण जमीन विवाद भी हो सकता है। मृतक सूर्यनारायण साह का उसके बड़े भी रामनारायण साह के साथ जमीन विवाद था। मृतक सूर्यनारायण साह की छोटी बेटी रेणु कुमारी ने बताया कि उसके चाचा रामनारायण साह के साथ जमीन विवाद लंबे समय से चला रहा था। जमीन विवाद का मामला कोर्ट में भी चल रहा था। हत्याकांड की इस घटना के बाद चाचा के घर से कोई देखने तक नहीं आया है।
क्या कहा एसपी ने
घटना के संबंध में मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हत्याकांड में कई एंगल निकलकर सामने आए हैं। सभी एंगल की विस्तृत जांच की जा रही है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच कर मामले का शीघ्र ही उद्भेदन किया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor