राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू उपायुक्त के निर्देश पर प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार ने सोमवार को हरिहरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया। सीटी मैनेजर अजमल हुसैन ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी। मालूम हो कि प्रशिक्षु आईएएस रवि कुमार हरिहरगंज बीडीओ के भी प्रभार में कार्यरत हैं। इस अवसर पर सीटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी, एलटीसी संजय राणा, सामुदायिक संगठनकर्ता विचित्रा कुमारी, सीआरपी लालमुनि कुमारी, साजदा अंजुम, रिशु कुमारी, अनिता कुमारी, नाजिर प्रीतम प्रफुल्ल एक्का, रविन्द्र कुमार, श्याम कुमार, विकास कुमार, विक्की कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor