खूंटी डेस्क : जिला कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को सिमडेगा अल्पसंख्यक जिला कमिटी के अध्यक्ष रावल लकरा की अध्यक्षता में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा जिला प्रभारी कैसर खान उपस्थित हुए। उन्होंने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर अल्पसंख्यकों के अधिकार एवं उनकी सुरक्षा के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपना अधिकार के लिए हम लोगों को हमेशा जागरूक रहने की जरूरत है। बैठक में मुख्य रूप से सिमडेगा जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला महासचिव फूल केरिया डांग, जमीर अहमद, कलीमेंट दा, जिला उपाध्यक्ष सामी आलम, जॉनसन मिंज, जिला प्रवक्ता और रणधीर रंजन, प्रदीप, तोरपा अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष इमरान खान समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor