पलामू डेस्क : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित मुख्य डाकघर में केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई की रेड हुई है। सीबीआई ने सोमवार को मुख्य डाकघर में छापा मारकर डाक अधीक्षक कार्यालय में पदस्थापित पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई पोस्टल असिस्टेंट के खिलाफ़ शिकायत मिलने के बाद की है। गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई ने 15000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। सीबीआई की छापेमारी के बाद मुख्य डाकघर में हड़कंप मच गया। सीबीआई मुख्य डाकघर में जमी हुई है तथा आरोपी संजय गुप्ता से पूछ्ताछ कर रही है। इधर सीबीआई अधिकारियों ने छापेमारी के संबंध में अभी विस्तृत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। वहीं सीबीआई की टीम कागजातों को भी खंगालने में जुटी है।
Author: Shahid Alam
Editor