राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के हरिहरगंज थाना के समीप सोमवार देर शाम को अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक की हालत गंभीर है। पुलिस टीम ने घायलों को पुलिस जीप में बैठाकर इलाज के लिए सीएचसी केंद्र पहुंचाया, जहां ऑनड्यूटी डॉ. अरुण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल युवक गोलू कुमार यादव को मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन सुविधा के अनुसार औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर गए हैं। डॉ अरुण कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गोलू कुमार यादव, सुरज यादव एवं कुंदन यादव बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के बैजनाथ बिगहा गांव के रहने वाले है। एसआई रंजीत कुमार ने बताया कि तीनों बाइक से हरिहरगंज से अपने घर जा रहे थे। अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से तीनों युवक घायल हो गए।

Author: Shahid Alam
Editor