रांची डेस्क : जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित मलटूटी में निर्माणाधीन पूल से दो युवकों का शव बरामद हुआ है। युवकों के शव के पास एक बाइक भी गिरा हुआ पड़ा मिला है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक मोटरसाइकिल समेत पुल में गिरकर हादसे का शिकार हो गए हैं। दोनों युवकों की पहचान रांची जिले के डकरा निवासी विनीत और करण के रूप में हुई है।
पूल के नीचे शव होने की सूचना पर पहुंची पुलिस
स्थानीय लोगों ने युवकों के शव को सबसे पहले पूल में पड़ा हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मांडर थाना को दी। मांडर थाना प्रभारी विनय यादव ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शवों को पूल से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स, रांची भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सड़क दुर्घटना में दोनों की मौत होना प्रतीत हो रहा है। आगे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के उपरांत ही विशेष कहा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
निर्माणाधीन पुल पर नहीं लगा है चेतावनी का साइनबोर्ड
रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मांडर व रातू प्रखण्ड क्षेत्र की सीमा पर स्थित मलटूटी में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य के दोनों ओर संवेदक ने किसी तरह का अवरोध नहीं लगाया गया है और ना ही निर्माण कार्य संबंधित चेतावनी का साइन बोर्ड लगाया गया है। ऐसे में आशंका व्यक्त की जा रही है कि देर रात कुहासे के कारण युवकों को पुल का गड्ढा नहीं दिखा होगा और वे सीधे पूल में गिरकर हादसे का शिकार हो गए।
Author: Shahid Alam
Editor