Home » झारखंड » राँची » विधानसभा शीतकालीन सत्र : विधायक बिरंची नारायण, भानु प्रताप व जेपी पटेल को विधानसभा अध्यक्ष ने किया पूरे सत्र के लिए निलंबित

विधानसभा शीतकालीन सत्र : विधायक बिरंची नारायण, भानु प्रताप व जेपी पटेल को विधानसभा अध्यक्ष ने किया पूरे सत्र के लिए निलंबित

रांची डेस्क : विधानसभा के शीतकालीन सत्र से तीसरे दिन भी विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायको के हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के मुख्य सचेतकबिरंची नारायण, विधायक भानु प्रताप शाही तथा विधायक जेपी पटेल को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों के वजह से विधानसभा चल नहीं पा रहा है। आप आग्रह करने पर भी नहीं सुन रहे हैं।

मार्शलों ने निलंबित विधायको को टांगकर किया बाहर

स्थगन के बाद जैसे ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र का शुरू हुआ भाजपा विधायक बिरंची नारायण, जेपी पटेल तथा भानु प्रताप शाही वेल में आकर हंगामा करने लगे। ऐसे में सदन बाधित हो गया। विधानसभा अध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद जब वे अपने स्थान पर वापस नहीं लौटे तो विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया। निलंबन के विरोध में विधायक वेल में ही धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मार्शलों ने बिरंची नारायण व भानु प्रताप शाही को टांगकर विधानसभा से बाहर कर दिया।

निलंबन के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया वाक आउट 

विधानसभा में हंगामा कर रहे भाजपा विधायक बिरंची नारायण, भानु प्रताप शाही तथा जेपी पटेल के निलंबन के बाद भाजपा विधायकों ने सदन से वाक आउट कर दिया। भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने सदन के बहिष्कार की घोषणा की और फिर सभी भाजपा विधायक सदन से बाहर निकाल गए। भाजपा विधायक निलंबन के विरोध में विधानसभा परिसर स्थित अटल मूर्ति के पास धरणे पर बैठ गए हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!