पलामू डेस्क : पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषन सदस्या ने पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के कार्यशैली पर सवाल उठाया है। विधायक द्वारा जिला परिषद मद से जिले के 167 पंचायत भवनों के मरम्मती के टेंडर का विरोध करते हुए टेंडर रद्द करने की मांग की गई थी। उन्होंने गत् वर्ष ही 15वें वित्त आयोग मद से मरम्मती होने और पिछले वर्ष हुए मरम्मती के काम का पैसा बकाया होने का आरोप लगाते हुए टेंडर रद्द करने की मांग की थी। 18 दिसंबर 2023 को उन्होंने इस बाबत विधानसभा सचिव को एक सूचना पत्र शून्यकाल में चर्चा के लिए सौंपा था। हालांकि विधायक द्वारा विधानसभा में पत्र देने के पूर्व ही जिला अभियंता ने गत् 16 दिसंबर 2023 को ही निविदा को अपरिहार्य कारण बताते हुए रद्द कर दिया था।
विधायक खुद तो क्षेत्र का विकास कर नहीं रहे, जिला परिषद के काम में भी बाधा बन रहे हैं : खुशबू कुमारी
इस मामले को लेकर पांकी मध्य क्षेत्र की जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने कहा कि पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में पांकी विधानसभा क्षेत्र का विकास कर तो नहीं सके। अब वे जिला परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में भी बाधा बन रहे हैं। जिला परिषद सदस्या ने कहा कि 15वें वित्त आयोग मद से पंचायत भवनों का सिर्फ रंग-रोगन कराया गया था। जबकि इस वर्ष टेंडर के माध्यम से पूरे पंचायत भवन की मरम्मती का काम किया जाना था। इसके तहत पंचायत भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग, टाइल्स रिपेयरिंग व अन्य कार्य किए जाने थे। पांकी विधायक स्वयं तो हर सुख-सुविधा से लैस घर में रहते हैं। लेकिन विकास विरोधी विधायक को पंचायत के विकास के स्थान पंचायत सचिवालय के मरम्मती भर से आपत्ति हो गई। अगर जिस पंचायत भवनों में बिजली, पानी आदि की सुविधा नहीं है तो उस पंचायत भवन में कार्य क्यों नहीं होना चाहिए, ये विधायक बताएंगे। साथ थी जिला परिषद सदस्या ने विधायक पर आरोप लगाया कि विधानसभा क्षेत्र के कई पंचायत भवनों में कर्मी बैठना मुनासिब नहीं समझते हैं। लेकिन विधायक पंचायत कर्मियों की अनुपस्थिति पर बोलना उचित नहीं समझते हैं।
जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में सवाल नहीं करते हैं विधायक : जिप सदस्या
जिप सदस्या खुशबू कुमारी ने कहा कि पांकी विधायक अपने कार्यकाल में जन समस्याओं को दूर करने का कभी प्रयास ही नहीं किए हैं। खुद जनता से वादा करके भूल गए हैं। जनहित वाले काम उन्हें याद नहीं रहते हैं, बल्कि जिला परिषद के प्रयास से किए जाने वाले जनहित के योजनाओं में सिर्फ बाधा उत्पन्न करते हैं। जिप सदस्या ने कहा कि पांकी विधानसभा के प्रखंड कार्यालयों में बरती जा रही अनियानिता, लचर स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था पर विधानसभा में सवाल उठाने के बजाए जिला परिषद द्वारा कार्यों पर बेतुका सवाल उठा रहे हैं। जनता को गुमराह करना पांकी विधायक का शुरू से आदत रहा है। पांकी की जनता इस बार उन्हें जरूर जवाब देगी।
Author: Shahid Alam
Editor