Home » झारखंड » पलामू » पलामू : प्रारम्भिक जांच में छोटे बच्चे की नादानी निकली निर्माणाधीन मंदीर परिसर के समीप शौच करने की घटना

पलामू : प्रारम्भिक जांच में छोटे बच्चे की नादानी निकली निर्माणाधीन मंदीर परिसर के समीप शौच करने की घटना

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के पांडू थाना से लगभग चार किमी दूर कजरूकला के समीप समदा रामलीला ग्राउंड अवस्थित निर्माणाधीन महावीर मंदिर परिसर के समीप बच्चे द्वारा शौच कर अपवित्र कर देने से तनाव उत्पन्न हो गया। मंगलवार अहले सुबह होते ही कड़ाके की ठंड के बावजूद कजरूकला पंचायत मख्यालय और आसपास के सैंकड़ों लोग मंदिर में एकत्र हो गए। मंदिर निर्माण कमिटी के लोग व अन्य ग्रामीण मंदिर को अपवित्र करनेवाले की तत्काल गिरफ्तारी और उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई की मांग को लेकर मंदिर के समीप ही सड़क को अवरूद्ध कर धरने पर बैठ गए। सभी आक्रोशित ग्रामीण दोषी मुरुमातु निवासी दोषी आरोपी और साजिशकर्ता की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर पांडु थाना प्रभारी राहुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर थाना प्रभारी से कारवाई की मांग की। इस संबंध में रामनवमी महासमिति और हनुमत मंदिर निर्माण समिति के प्रतिनिधि के तौर पर कजरूकला के कंचन पासवान ने लिखित आवेदन देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के नियत से मुरुमातु के लोगों द्वारा जानबूझ कर मंदिर को अपवित्र करने की बात कहते हुए दोषी के विरुद्ध कानूनी कारवाई की मांग की। पुलिस प्रशासन के दोषी के विरुद्ध कानूनी कारवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम दोपहर में हटा लिया गया।

बच्चो ने खेलने के दौरान नादानी में किया था शौच, घटना कोई साजिश नहीं : एसडीपीओ

आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई पुलिस ने मुरूमातु निवासी इश्तियाक अंसारी व उसके 8 साल के नाती से पूछताछ किया। इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने छोटे बच्चे की नादानी में बड़ो के घसीटने तथा घटना को मजहबी रंग देने को पूरी तरह से गैरवाजिब बताया है। उन्होंने बताया कि छोटे बच्चे ने बताया वह दो दूसरे बच्चों के साथ शनिवार को वहां खेल रहा था। इसी दौरान उसे शौच लगी तो उसने वहीं पर शौच कर दिया था। एसडीपीओ ने बताया कि बच्चे ने तीन दिन पूर्व नादानी में ये काम किया था। इसे तूल देना कतई सही नहीं है। उन्होंने बताया कि इस घटना में कहीं कोई साजिश की बात जांच में सामने नहीं आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चे द्वारा नादानी में किए गए काम को अगर किसी ने मजहबी रंग देकर समाज की शांति को भंग करने की कोशिश की तो पुलिस वैसे लोगों के विरुद्ध निश्चित रूप से कारवाई करेगी।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!