गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहराही जाने वाली सड़क के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक पर सवार विक्रम कुमार पासवान (रानीगंज, गया) और लालबिहारी पासवान (मनसाबीघा) घायल हो गए। वहीं सड़क पर टहल रहे लोहराही गांव निवासी संतोष सिन्हा का पैर टूट गया है। दोनों बाइक सवार रिश्ते में मामा-भगिना हैं। घटना मंगलवार देर शाम की है। बताया गया कि मामा व भगिना दोनो व्यक्ति बाइक से अपने किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर टहल रहे संतोष सिन्हा को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज किया गया। साथ ही गंभीर रूप से घायल बाइक सवार विक्रम और संतोष को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor