Home » राज्य » पश्चिम बंगाल » आग लगने से 100 से अधिक झोंपड़ियां जलकर खाक, किसी के जान की हताहत नहीं

आग लगने से 100 से अधिक झोंपड़ियां जलकर खाक, किसी के जान की हताहत नहीं

प्रतीकात्मक फोटो

पश्चिम बंगाल डेस्क : राज्य के हावड़ा जिले के बिंटरा थाना क्षेत्र के इच्छापुर इलाके में डूमूरजोला स्टेडियम के पास स्थित बस्ती के झोपड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। आगलगी में 100 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जब तक लोग झोपड़ियों में से अपने सामानों को निकाल पाते, तब तक आग पूरे इलाके में फैल चुकी थी। झोपड़ियों में रखे रसोई गैस सिलेंडर के फटने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। घटनास्थल के आसपास के इलाके को भी एहतियातन ब्लॉक किया गया। आग की भयावहता को देखते हुए पास में ही मौजूद ड्रेनेज कैनाल रोड पर आवागमन को रोक दिया गया था। वहीं आसपास के आवासीय इमारतों से लोग बाहर निकाल गए।

चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने 10 दमकल गाड़ियों की मदद से चार घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक 100 से अधिक झोपड़ियों के साथ-साथ सबकुछ जलकर राख हो गया था। हालांकि इस घटना में किसी के जान की हताहत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि किसी झोपड़ी में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसके बाद आग पूरे इलाके में फैल गई।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!