चतरा डेस्क (मामून रशीद) : आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आज चतरा प्रखंड के दरियातु पंचायत में किया गया। कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखंड के प्रधान सचिव प्रवीण टोप्पो एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। उनके चतरा पहुंचने पर उपायुक्त अबू इमरान ने पुष्प गुच्छ देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उनका पारंपरिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु लगाये गये स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करना है। शिविर में आये सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित करें।
आदिमजाति परिवारों के बीच उपयोगी सामग्री का वितरण
उक्त अवसर पर जेएसएलपीएस दीदियों के बीच लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजनाओं का स्वीकृति पत्र, धोती साड़ी, कंबल एवं राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया गया। वहीं, आदिमजाति परिवारों के बीच बर्तन और चौकी का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम स्थल से जिला मुख्यालय लौटने के क्रम में उन्होंने युवाओं के लिए बनाये गये जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया तथा स्टेडियम एवं इनडोर स्टेडियम की सराहना करते हुए कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में वरदान साबित होगा।
उक्त कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, निदेशक डीआरडीए अरुण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो, जिला परिषद सदस्य चतरा, प्रखंड प्रमुख चतरा एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे .
Author: Shahid Alam
Editor