नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के वार्ड-नौ अंतर्गत डंडिलाखूर्द ग्राम निवासी भरदुल शुक्ल के कनिष्ठ पुत्र नंदन शुक्ल (22 वर्ष) की हरियाणा में सड़क दुर्घटना में मंगलवार रात दर्दनाक मौत हो गई। मृतक चार दिन पहले घर से हरियाणा के चंडीगढ़ स्थित फैक्ट्री में काम करने निकला था। परिजन के अनुसार मंगलवार रात वह पल्सर बाइक से काम करने बाद अपने क्वार्टर जाने को निकला था।लेकिन रास्ते में ही उसका कंटेनर से जोरदार टक्कर होने के बाद मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही पूरा डंडीला खुर्द गांव में शोक की लहर फैल गई है।
Author: Shahid Alam
Editor