Home » झारखंड » चतरा » मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगामी चतरा दौरे को लेकर उपायुक्त अबू इमरान हेलीपैड समेत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। गौरतलब हो की आगामी 26 दिसंबर को सीएम चतरा के सिमरिया प्रखण्ड में आ रहे हैं। वे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 

सिमरिया पहुंच कर डीसी ने लिए जायजा 

डीसी अबु इमरान ने सिमरिया के करबला मैदान कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रशासनिक तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पदाधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी ली। डीसी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूरी करने को कहा। उक्त अवसर पर डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर दास, सिमरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!