गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद व एदार ए शरिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी औरंगाबाद में आयोजित एदारा-ए-शरिया के तहरीक-ए-बेदारी इस्लाह-ए-मुआशरा कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जाने के दौरान छत्तरपुर पहुंचे। छतरपुर में मो सलाउद्दीन के आवास पर स्थानीय मुसलमानों ने बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार आदिवासी एक्ट व दलित एक्ट की तरह देश में मुस्लिम सेफ्टी एक्ट बनाए। उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस के आयोजन का सिर्फ एक ही मकसद है कि अब हमें अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए आगे आना होगा। साथ ही मुस्लिम समाज में गांव से लेकर शहर तक व्याप्त कुरीतियों को मिटाना होगा। मौके पर मौलाना जुनैद मिस्बाही, कारी खुर्शीद साहब, कारी असलम हुसैन, असगर हुसैन, आसिफ एकबाल, कैश अख्तर, नौखेज खान, गुड्डू अंसारी, शादाब हुसैन, बदरुद्दीन अंसारी, राजन खान सहित काफी तादाद में लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor