गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखण्ड के मुरुमदाग पंचायत के जौरा के ग्रामीणों ने झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले माइंस में खनन पर रोक लगाने को लेकर एसडीओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले के जिला सचिव कपिलदेव प्रजापति, प्रखंड कमेटी सदस्य कार्तिक प्रजापति व संगीता देवी ने किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जौरा में खुले में चल रहे माइंस व क्रशर से सड़कों पर धूल उड़ने से कृषि कार्य और जनजीवन प्रभावित है। पत्थर उत्खनन में होने वाले विस्फोट में बारूद के गंध से पर्यावरण दूषित हो रहा है, जिससे बच्चे व बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। विस्फोट से उड़ने वाले पत्थर से जानमाल की संभावना बरकरार है। गरीब आदिवासियों की रैयती जमीन में माइंस संचालक जबरन सड़क बना कर ओवरलोड हाइवा का परिचालन कर रहे हैं। माइंस खुलने के पूर्व माइंस संचालकों ने स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं किया गया। इसके पूर्व ग्रामीणों ने हाथ में लाल झंडा व बैनर लिए सरकारी अस्पताल से जुलूस निकाला। जुलूस मुख्यपथ से गुजर कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचा और धरना सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम के अंत में एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें माइंस व क्रशर संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है। मौके पर ललिता देवी, रामपति देवी, रीमा देवी गुड्डी देवी, संतोष सिंह, बसंत सिंह, जमुना सिंह, सत्यम सिंह, प्रमोद सिंह, जय सिंह, कुलदीप सिंह, योगेंद्र सिंह, अमरेश भुइयां, विजय सिंह, रमेश सिंह, शिवशंकर सिंह, संजय सिंह, किस्मतिया देवी, राजपतिया देवी, सुरती देवी, देवमती देवी, सरस्वती देवी, संतोष सिंह, सत्यनारायण सिंह, कामेश्वर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor