नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप के रेहला कस्बा स्थित गढ़वा रोड स्टेशन परिसर में अवस्थित सिद्धपीठ योगीबीर देवस्थल पर 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने के साथ उन्हें मीठा भोजन कराया गया। देवस्थल प्रबंध समिति के प्रधान संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी तथा व्यापार संघ रेहला के निवर्तमान अध्यक्ष रामनाथ कश्यप के सत्तर साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर आयोजित जन्म दिवस सह सम्मान समारोह में यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर रेहला कस्बा के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें मुख्य रूप से बड़े कारोबारी केदार नाथ कश्यप, खुशदिल प्रसाद, महेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद पासवान, बिल्डर प्रियव्रत सिंह, पूर्व पार्षद रामचंद्र साव, राजेश गुप्ता, शंकर कश्यप, भूपेंद्र ठाकुर के अलावा समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर चंद्रवंशी, सचिव ज्वाला गुप्ता, वरिष्ठ संरक्षक हरकेश्वर प्रसाद, रंजीत सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, विजय शंकर गुप्ता, संतोष सेठ, नरेंद्र सिंह, पिंटू केशरी आदि थे। प्रारंभ में मंदिर के पुजारी पंडित आलोक पाठक और सहयोगी ने योगीबीर देवस्थल में पूजा अर्चना कर प्रधान संरक्षक रामनाथ कश्यप को तिलक लगाकर लंबी व स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं उपस्थित सारे लोग ने प्रधान संरक्षक को जन्मदिवस की बधाई देकर स्वस्थ व दीर्घायु होने का सामूहिक रूप से अपने उदगार वयक्त किए। प्रारंभ में आए सभी आगत ने सिद्धपीठ पर मत्था टेका। वहीं जोगीबीर बाबा के जयघोष के बीच केक को प्रधान संरक्षक रामनाथ कश्यप ने काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
Author: Shahid Alam
Editor