Home » झारखंड » खूंटी » घर से निकालकर तेज धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

घर से निकालकर तेज धारदार हथियार से वारकर युवक की हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

खूंटी डेस्क : जिले से घर से निकाल कर एक व्यक्ति की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बोहंडा गांव का है। बोहंडा के टोला कदल सोकड़ा निवासी जीवन हेम्ब्रम उर्फ बरमू (27 वर्ष) की अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार की रात धारदार हथियार से वार कर तथा पीट-पीटकर हत्या कर दी।

क्या है मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जीवन हेम्ब्रम अपनी पत्नी शीलवंती और बेटे के साथ गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में लकड़ी के बने घर में देर रात सो रहा था। इसी दौरान सात-आठ की संख्या में अपराधी पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा। पत्नी ने घर का दरवाज़ा खोला तो चार लोग अंदर घुस गए। उनमें से एक व्यक्ति जीवन हेम्ब्रम का परिचित था। उसी नहीं जरूरी बात करने की बात कहकर जीवन हेम्ब्रम को घर से बाहर बुलाया। जैसे जीवन हेम्ब्रम बाहर निकला, अपराधियों ने पत्नी और बेटे को घर के अंदर ही बंद कर दिया और घर के सामने ही सभी ने मिलकर जीवन को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया और आखिर में कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी।

बदहवास पत्नी ने परिजनों को दी घटना की जानकारी

अपने सामने हुई घटना को देखकर पत्नी बदहवास हो गयी। वह किसी तरह घर के पिछले दरवाजे से निकलकर बोहंडा गांव पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। अपराधी मृतक के परिचित हैं। संभवतः पुराने विवाद को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। अपराधियों की धरपकड़ पुलिस अभियान चला रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

онлайн – Gama Casino Online – обзор.448

Гама казино онлайн – Gama Casino Online – обзор ▶️ ИГРАТЬ Содержимое Обзор онлайн-казино Gama Casino Преимущества Недостатки Преимущества и

error: Content is protected !!