पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड में योगा एम्बेसडर के तहत योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। सरकारी शिक्षकों के लिए आयोजित योगा एम्बेसडर प्रशिक्षण शिविर को चार बैच में विभाजित कर प्रत्येक बैच को पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को दूसरे बैच के योग प्रशिक्षण का समापन हुआ। मौके पर प्रशिक्षक चंद्रेश्वर बक्स राय और इमरान अंसारी ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के सरकारी शिक्षकों को योग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षकों ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को अनुलोम-विलोम, वज्रासन, सुखासन, मयूरासन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी तक चलने वाले योगा एम्बेसडर प्रशिक्षण शिविर के दो बैच के प्रशिक्षण का समापन हुआ है, वहीं दो और बैच का प्रशिक्षण आगामी दिनों में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक विद्यासागर पाण्डेय, नीरज पाठक, राजू राम, प्रशांत कुमार पाठक, मिथलेश कुमार पाण्डेय, मो इम्तियाज़ अहमद, परमानंद कुमार सिंह, मोहम्मद हाशिम, ऋषिकेश कुमार मिश्रा, अजय पासवान, मनोरंजन सिंह, पंकज कुमार, मोहम्मद सलीम, नित्यानंद, प्रदीप कुमार, सीताराम यादव, पूनम कुमारी, अंजू देवी, लालमणि यादव, जितेंद्र कुमार मल्लाह सहित बैच के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor