Home » झारखंड » चतरा » चतरा : एएम सिद्दीकी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चतरा : एएम सिद्दीकी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : एएम सिद्दीक पब्लिक स्कूल चतरा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुहम्मद उमर फारूक ने खेलों की शुरुआत की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि खेल-कूद शिक्षा एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलता है। स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद मुजम्मल ने कहा कि खेल लोगों को खुश और उत्साहित रखता है।

बैलून रेस, गणित रेस, गोला फेंक सहित कई खेल प्रतियोगिता हुई आयोजित 

विद्यालय के खेल प्रभारी जकी कौसर ने कहा कि खेलों से नियमों का पालन और दिमाग पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता विकसित होती है। खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहनशीलता, धैर्य और साहस का विकास होता है। आज के खेल आयोजन में विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। आज की प्रतियोगिता में विशेष रूप से बैलून रेस, ड्रेस अप रेस, गणित रेस, सैक रेस, गोला फेंक, लंबी कूद, रस्साकसी आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें अल्लमा इक़बाल ग्रुप प्रथम, दूसरा स्थान सर सैयद ग्रुप और तीसरा स्थान मौलाना आजाद ग्रुप प्राप्त करने में सफल रहा।

कार्यक्रम में किनका रहा योगदान 

आज के खेल के गेम डायरेक्टर मुहम्मद जकी कौसर थे और रेफरी मुहम्मद आरिफ हसन, हाफिज अकबर और मुहम्मद अमीर थे। प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका सीमा, शाहीन, रहमती, सादिया, आरज़ू, आशियाना, साइमा, मुदसरा और सिद्दीका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौलाना अब्दुल रशीद के धन्यवाद भाषण के साथ समारोह की समापन की घोषणा की गई।

 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!