बिहार डेस्क : राज्य के नवादा जिले से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुई है। अज्ञात ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिसमें जीजा साली की मौत हो गई, जबकि एक साल का बच्चा सुरक्षित बच गया। मृतकों की पहचान अकबरपुर प्रखंड के मुस्लिम टोला निवासी मोहम्मद इरफान (35 वर्ष) तथा बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखर निवासी साईबा जबी (25 वर्ष) के रूप में हुई है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मृतक मोहम्मद इरफान के भाई मोहम्मद शाकिब ने बताया कि कार से पांच लोग सीवान गए थे। वापसी के क्रम में साईबा जबी के पति मोहम्मद एजाज पटना रेलवे स्टेशन पर उतर गए और वहां से ट्रेन पकड़कर वह गोरखपुर चले गए। मोहम्मद इरफान, साईबा जबी व एक वर्षीय बच्चा कार से नवादा वापस लौट रहे थे। इसी बीच शाहपुर के पास अज्ञात ट्रक ने सामने से कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे मोहम्मद इरफान और साईबा जबी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक साल का बच्चा सुरक्षित बच गया। ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को सुरक्षित कार से बाहर निकाला।
शिक्षिका के रूप में चयन होने के बाद स्कूल भी नहीं जा पायी साईबा जबी
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इरफान पचरूखिया उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वहीं उनकी साली साईबा जबी का चयन भी शिक्षिका के रूप में अभी-अभी हुआ था। सरकारी नौकरी मिलने पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल था। लेकिन यह खुशी ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकी और साईबा जबी के स्कूल पहुंचने से पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत ने सबको सकते में डाल दिया है। बताते चलें कि वह काउंसलिंग के लिए ही सीवान गई थी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना के संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया की दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा सुरक्षित बच गया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor