हजारीबाग डेस्क : जिला मुख्यालय के कोर्रा थाना क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर में एक कार जलकर खाक हो गया।हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसा सोमवार अहले सुबह का बताया जा रहा है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोर्रा थाना क्षेत्र के सेंट कोलंबस कॉलेज के पास एक कार व एक अन्य वाहन की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में आग लग गयी। बिहार के इस कार में एक युवक सवार था। आग लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल युवक को कार से किसी तरह बाहर निकाला और उसे बचा लिया। घटना के बाद कार धू-धू कर जलने लगी। स्थानीय लोगों ने हजारीबाग अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। परन्तु जब तक आग पर काबू पाया जाता कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो चुका था। वहीं वाहन को टक्कर मारने वाला दूसरा वाहन मौके से फरार होने में कामयाब रहा। घटना का कारण तेज रफ्तार व घना कोहरा बताया जा रहा है।

Author: Shahid Alam
Editor