Home » झारखंड » पलामू » पलामू : हरिहरगंज के युवक की उड़ीसा में हत्या, शव पहुंचते ही गांव में मातम छाया

पलामू : हरिहरगंज के युवक की उड़ीसा में हत्या, शव पहुंचते ही गांव में मातम छाया

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : हरिहरगंज प्रखंड के कुलहिया ग्राम निवासी सरजू यादव के 34 वर्षीय पुत्र उमेश यादव की उड़ीसा के कोरापुट के आरिगुमा नामक स्थान पर गत दिनों अज्ञात द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को मृतक का शव उसके पैतृक आवास पर पहुंचा। जहां अंतिम संस्कार किया गया । इस संबंध में यादव महासभा के प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार यादव ने बताया कि उमेश यादव उड़ीसा राज्य के कोरापुट जिला अन्तर्गत ऑरीगुमा में काम करने गए थे। जहां अज्ञात लोगों द्वारा बीते शनिवार को हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को मृतक का शव पैतृक गांव कुलहिया पहुंचा और नजदीकी बतरे नदी घाट पर दाह संस्कार किया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के 12 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार ने गमगीन माहौल में जब अपने पिता की मुखाग्नि दी तो लोगों की आंखें भर आई। इस दौरान दाह संस्कार में राजद नेता पूर्व विधायक संजय यादव के पुत्र रवि यादव के आलावे प्रदेश सचिव बुधन सिंह यादव, यादव महासभा प्रखंड अध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार यादव, लखन यादव, विकास यादव, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव, दीपक यादव, प्रसाद यादव, सरजू यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव, विजय यादव, वीरेंद्र यादव, प्रयाग यादव, अरुण कुमार, रामपति यादव, विकास यादव, अशोक यादव, रामजी कुमार, सोनू कुमार, पंडित यादव, अवधेश शर्मा, भगवान शर्मा, रंजीत पासवान, आनंद यदुवंशी, हरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए और शोकाकुल परिवारों को ढाढस बंधाया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!