Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त ने निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयरहाउस का किया निरीक्षण

चतरा : उपायुक्त ने निर्वाचन कार्यालय स्थित वेयरहाउस का किया निरीक्षण

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान ने बुधवार को निर्वाचन कार्यालय के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु निर्धारित मानकों के आधार पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वेयरहाउस को खोला गया तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित ईवीएम-वीवीपैट को मंगाने का तथा गोदाम से निकालकर अलग गोदाम मेंरखने का निर्देश दिया। वहीं, उपायुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव, सीसीटीवी समेत अन्य सुरक्षा मानकों की समीक्षा की। जांच में सीसीटीवी व अन्य सक्रिय मिले। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य कार्यालय कर्मी मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!