राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : विभागीय निर्देश के आलोक में बुधवार को प्रखण्ड सभागार में एमओ ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखण्ड क्षेत्र के पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक हुई। इसमें जविप्र विक्रेताओं को एमओ ने सरकारी निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि हड़ताल के कारण पीडीएस सिस्टम प्रभावित है। इसे विभाग गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर पीडीएस विक्रेता हड़ताल पर अडिग रहते हैं। तो विगत चार माह के शेष बचे खाद्यान्न तथा ईपॉश मशीन आपूर्ति कार्यालय को जमा करना होगा। उधर हरिहरगंज प्रखण्ड फेयर प्राइस डीलर एशोसिएसन की ओर से कहा गया कि बकाया कमीशन की राशि भुगतान प्राप्त होने के बाद ही ईपॉश मशीन तथा 4 माह का बकाया खाद्यान्न वापस किया जाएगा। बैठक में सचिव अवधेश राम, कोषाध्यक्ष कामता शर्मा, इंद्रदेव राम, बीनू कुमार, केशव राम ,शंभू राम, राम प्रवेश चौधरी ,जितेंद्र मेहता ,ललन यादव, जेपी गुप्ता, अशोक यादव, शिव राम सहित कई डीलर उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor