पलामू डेस्क : आगमी लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा निर्धारित विषयों पर बुधवार को विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों को जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। विधानसभा स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों को डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन मैनेजमेंट प्लान, वूलनेरेबिलिटी मैपिंग, पोलिंग पार्टी एन्ड पोल डे अरेंजमेंट, पोलिंग स्टेशन, इलेक्ट्रोल रोल ईआरओ-नेट, स्वीप, आईटी एप्लीकेशन विषय पर जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में डीएलएमटी के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रीति किस्कू, भूमि सुधार उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी रश्मि रंजन, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor