आजाद दर्पण डेस्क : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की कार्रवाई और सीएम बदलने की कयासों के बीच सत्तापक्ष के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुधवार को हुई। ईडी की कार्रवाई के बाद उत्पन्न राजनीतिक हालातों के मद्देनज़र इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा था। बैठक के बाद सबसे महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आई है कि सूबे के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ही बने रहेंगे। बैठक में सीएम हेमंत सोरेन से वर्तमान राजनीतिक हालात से सभी विधायकों को अवगत कराया और उस पर चर्चा की। सभी विधायकों ने भी सीएम हेमंत सोरेन पर अपना विश्वास जताया और हर हाल में सरकार के साथ होने की बात कही। बैठक के बाद मुख्यमंत्री बदलने के कयासों पर तत्काल विराम लग गया है।
बैठक में शामिल हुए झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के सभागार में आयोजित विधायक दल की बैठक में झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल हुए। बैठक में झामुमो के 26, कांग्रेस के 15 व राजद के एक मात्र विधायक उपस्थित रहे। वहीं कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह पितृशोक के कारण तथा पूर्णिमा नीरज सिंह खराब स्वास्थ्य के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकी। बैठक के उपरांत पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और आगे भी वही सीएम रहेंगे। बेरमो के विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। वे पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
बैठक में शामिल हुए गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद
गांडेय विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद भी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि उन्होंने अभी हाल ही में विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा दिया था, जिसे 31 दिसंबर 2023 को मंजूर करते हुए विधानसभा सचिवालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। विधायक नहीं रहने के बावजूद बैठक में शामिल होने की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुझे बुलाया गया था, इसलिए बैठक में शामिल हुआ। इस्तीफा देने की सवाल पर उन्होंने मुसकुराते हुए जवाब देते हुए कहा कि पार्टी की जरूरत के हिसाब से उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है। जब पत्रकारों के सवाल दागा कि आप अब विधायक नहीं हैं, उसके बाद भी आप मुस्कुरा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया मेरा राजनीतिक करियर बहुत लंबा रहा है। मैं कई बार विधायक रहा हूं। अभी पार्टी को मेरी जरूरत थी और पार्टी को जरूरत के हिसाब से मैंने पार्टी में अपना योगदान दिया है। इस्तीफे से मुझे कोई परेशानी नहीं है।
Author: Shahid Alam
Editor