राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रमंडलीय आयुक्त दशरथ चंद्र दास ने गुरुवार को हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही कर्मियों से मिलकर उन्हें कई निर्देश दिया। हालांकि विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय में रहने के कारण बीडीओ तथा सीओ कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। आयुक्त ने कर्मियों से कहा कि सरकार की समस्त व्यवस्था तथा योजनाएं गरीबों और जरूरतमंदों के लिए है। गरीबों के कार्य का ससमय निष्पादन करें। ताकि उन्हें अपने कार्य के लिए कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा, डीएसपी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, प्रखंड नाजिर ब्रजेश कुमार, प्रधान सहायक सरयू बैगा, अलीम अंसारी, अंचल नाजिर प्रीतम प्रफुल्ल एक्का सहित कई प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor