Home » झारखंड » राँची » JSSC ने जारी किया तिथि, CGL परीक्षा अब 28 जनवरी व 04 फरवरी को

JSSC ने जारी किया तिथि, CGL परीक्षा अब 28 जनवरी व 04 फरवरी को

रांची डेस्क : जेएसएससी ने सचिवालय सहायक (सीजीएल) की परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है। सीजीएल की परीक्षा अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को होगी। यह परीक्षा तीन पालियों में झारखंड के विभिन्न जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसके लिए जेएसएससी ने पत्र जारी किया है। इसके लिए जेएसएससी कार्यालय में शुक्रवार को सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले परीक्षा वर्ष 2023 में 16 और 17 दिसंबर को यह परीक्षा होनी थी, लेकिन किसी कारण से जेएसएससी ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। सीजीएल परीक्षा के लिए जल्द एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि परीक्षा के लिए करीब 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!