नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पांडू प्रखंड अंतर्गत कुटमू पंचायत मुख्यालय स्थित खेल मैदान में बाबा साहब क्लब के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तीसीबार के टीम ने महुंगावा को 6 विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर पर कब्जा जमाया। इस फाइनल के बतौर मुख्य अतिथि बसपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता ने विजेता तीसीबार व उपविजेता महुंगावा़ को क्रमशः विनर और रनरअप ट्रॉफी देकर हौसला अफजाई किया। टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष राजकुमार रवि कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश रवि, सचिव आशीष यादव सहित कमेटी के पदाधिकारी फाइनल मैच में मंचासीन थे। मौके पर बसपा के विधानसभा प्रभारी अमेश राम, पांडू प्रखंड अध्यक्ष विजय मंडेला, सोनू रवि, राजकुमार भारती, राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, उसमान अंसारी के अलावा सैंकड़ों दर्शकों से पूरा खेल मैदान खचाखच भरा हुआ था।
Author: Shahid Alam
Editor