पलामू डेस्क : जिले में ट्रेन से कटकर बिहार के एक युवक की मौत हो गई है। पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना-डेहरी रेलखंड पर स्थित मोहम्मदगंज व कोसियारा रेलवे स्टेशन के बीच माली रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरवार की रात में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से की गयी है। आधार कार्ड के अनुसार युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के तमोली गांव निवासी सिकेन्द्र राम के पुत्र वेद प्रकाश के रूप में हुई है। इस संबंध में एसआई आशीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद शव को पंचनामा कर कब्जे में लिया गया है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, हुसैनाबाद भेजा गया है।
Author: Shahid Alam
Editor