Home » झारखंड » पलामू » पलामू : धूमधाम से मनाया गया लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय का का स्थापना दिवस

पलामू : धूमधाम से मनाया गया लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय का का स्थापना दिवस

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के रेहला स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी महिला महाविद्यालय का का स्थापना दिवस के साथ-साथ माता लक्ष्मी चंद्रवंशी की पुण्यतिथि का शुक्रवार को समारोहपूर्वक आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी, वरीय भाजपा नेता भोला चंद्रवंशी ने एलसीएम कॉलेज के परिसर में स्थापित माता लक्ष्मी चंद्रवंशी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इसके उपरांत अतिथियों को शॉल और बुके देकर प्रदेश भाजपा नेता और आरसीयू विवि के चांसलर ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काटकर वार्षिकोत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन किया। इंटर प्राचार्या नूतन रानी और डिग्री प्राचार्या नीलम केशरी के संयोजन में संस्थान की छात्राओं की घंटो चले नृत्य, गीत और संगीत की प्रस्तुति से मौके पर उपस्थित सैंकड़ों दर्शक मंत्रमुग्ध रहे। वहीं मंच संचालन शिक्षाविद अरुण सिंह के साथ राकेश सोनी व बागीश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्मवीर सिंह ने कहा की शिक्षा के विशाल वटवृक्ष स्थापित कर विधायक चंद्रवंशी ने सर्वांगीण विकास का उल्लेखनीय मार्ग प्रशस्त किया हैं। सांसद बीडी राम ने कहा कि विधायक चंद्रवंशी के द्वारा शैक्षणिक हब स्थापित करने से गरीब परिवार के बच्चे भी उच्चतर और रोजगारपरक शिक्षा प्राप्त कर स्वावलंबन के राह पर अग्रसर हैं। विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा की माता लक्ष्मी की प्रेरणा से उन्होंने विश्रामपुर रेहला जैसे पिछड़े क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थान खोलने के लिए प्रेरित हुए। इस मौके पर सैकड़ो जरूरतमंद के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा नेता श्याम नारायण दूबे, सुशील कुमार चौबे उर्फ टिकैत, विपिन सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, मझिआंव नगर अध्यक्ष सुमित्रा देवी, रिटायर्ड डीएसओ शशिनाथ चौबे, प्रो संतोष मिश्रा, महेंद्र कुमार चौबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव, डॉ डी पी शुक्ल, विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार लाल, राजन पांडेय, नगर प्रबंधक सुभाष हेम्ब्रम, प्रभात कुमार, सांसद प्रतिनिधि अनुज कुमार पांडेय, पूर्व प्रखंड प्रमुख संतोष चौबे, शशिनाथ चौबे, श्याम कुमार चंद्रवंशी, सुनील कुमार केशरी, दिनेश शुक्ला, डॉ अमरेश तिवारी, मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, प्रमोद दीक्षित, ज्वाला गुप्ता, किरण शर्मा, तेतरी चंद्रवंशी, मंजू चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, अनुराग, आशुतोष कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, नीरज दीक्षित, गुड्डू चंद्रवंशी, अनुराग चंद्रवंशी, मनीषा चंद्रवंशी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!