Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अज्ञात चोरों ने जेवर दुकान में किया सेंधमारी, लाखों के जेवर व अन्य सामान को किया चोरी

पलामू : अज्ञात चोरों ने जेवर दुकान में किया सेंधमारी, लाखों के जेवर व अन्य सामान को किया चोरी

पलामू डेस्क : जिले के नावाबाजार थाना मुख्यालय में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने नावाबाजार स्थित बाबा ज्वेलर्स एवं बर्तन घर नामक एक दुकान में सेंधमारी कर ₹5,00,000 से अधिक के जेवर, बर्तन व अन्य सामान को चोरी कर लिया है। घटना गुरुवार रात की है। घटना के संबंध में दुकान के मालिक उपेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि उनकी दुकान घर के बगल में ही मौजूद है। अन्य दिनों की तरह वह रात में दुकान बंद करके घर चले गए थे। जब सुबह उठ कर दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे का दीवार तोड़ा हुआ है तथा दुकान से लाखों रुपये का सामान गायब है। उन्होंने बताया कि दुकान से चोरों ने सोने की 18 छुछिया, तीन मंगलसूत्र, 25 ग्राम सोना, 2.5 किलों चांदी, बर्तन, तीन सीसीटीवी कैमरा, एक टीवी, डायरी व अन्य सामान को चोरी कर लिया है, जिसकी कीमत ₹5,00,000 से भी अधिक है। सीसीटीवी कैमरा को चोर कटर से काटकर अपने साथ ले ले गए हैं, ताकि उनकी पहचान नहीं हो सके। दुकान के मालिक ने इस संदर्भ में नावाबाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!