साहिबगंज डेस्क : जिले से एक नाबालिग किशोरी से दो किशोरों के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। साहिबगंज के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग किशोरों ने मिलकर एक नाबालिग किशोरी के साथ ट्रक के केबिन में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी किशोरों के निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम में पीड़िता अपने घर के बाहर टहल रही थी। इसी दौरान दोनों आरोपी किशोर वहां पहुंचे और पीड़िता को पकड़ कर उसके मुंह को बंद करके वहां से ले गए और कुछ दूरी पर ही खड़े ट्रक के केबिन में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए पीड़िता को आरोपियों ने छोड़ दिया। पीड़िता ने घर जाकर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजन ने शुक्रवार की सुबह थाना पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
क्या कहना है थाना प्रभारी का
घटना के संबंध में थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपी किशोरों को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor