नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : भाजपा नेत्री और भाजपा के लोकसभा टिकट की दावेदार मधुलता कुमारी ने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय नगर परिषद के नावाडीहकला स्थित गेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक और पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिलकर और बुके देकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। साथ ही शीघ्र उन्हें पूर्ण स्वस्थ होने की कामना की। वहीं मधुलता ने उनसे आसन्न लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी चयन में अपेक्षित सहयोग की अभिलाषा जताई। वहीं विधायक चंद्रवंशी ने इस विधानसभा की बहु और होनहार मृदुभाषी मधुलता कुमारी को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। विधायक ने भाजपा नेत्री को पलामू लोकसभा क्षेत्र के गांव-गांव में भ्रमण कर पार्टी की नीतियों और केंद्र की मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के प्रचार-प्रसार करने की सलाह दिया। इस मौके पर विधायक के नगर प्रतिनिधि राजन पांडेय, इदरीश हवारी, वरीय मंडल नेता शिववंश मिश्रा, रिटायर्ड हेडमास्टर रामचंद्र राम भी मौजूद थे। बता दें कि भाजपा नेत्री मधुलता कुमारी वर्तमान में संगठन के गढ़वा जिला मंत्री हैं।
Author: Shahid Alam
Editor